धक्कामार रैली निकालकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन. पेट्रोल डीजल की बढती कीमतों पर जताया विरोध

पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले 5 वर्षों में अपने सबसे उच्च स्तर तक जा पहुंची हैं। सोमवार को इस मामले में जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया ।गांधी चौक से मोटरसाइकिल एवं दोपहिया वाहनों को धक्का मारते हुए कांग्रेसी नेहरू चौक तक पहुंचे जहां उन्होंने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर चिंता जताते हुए इसके लिए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को जिम्मेदार बताया ।कांग्रेसियों ने कहा कि यूपीए शासनकाल में पेट्रोल के दाम 50 पैसा भी बढ़ते थे तो भाजपाई सड़क पर आकर हल्ला मचाते थे ,अब हालात यह है कि आए दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही है जिससे आम आदमी का पेट्रोल डलवा कर बाइक पर चलना मुश्किल हो गया है ।पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से यात्री किराया और रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है। महंगाई कम करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार लोगों से अच्छे दिन का वादा करके लगातार बुरे दिन दिखा रही है। धक्का मार रैली में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र बोलर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शेख नसीरुद्दीन वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश पांडे विजय पांडे पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह एवं महिला कांग्रेसी भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *