बारहवीं के टापर छात्र छात्राओं का महिला आयोग अध्यक्ष ने किया सम्मान. कहा सफलता को सम्भालना मुश्किल

सीबीएसई के घोषित नतीजों के बाद बडी सफलता हासिल करने वाले छात्र छात्राओं का मनोबल बढाने की दिशा मे सराहनीय पहल करते हुए छ.ग. राज्य आयोग ने उनका सम्मान किया।सोमवार को सर्किट हाउस मे आयोजित कार्यक्रम मे महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे कलेक्टर पी.दयानंद एसपी आरिफ़ एच शेख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा उपस्थित रहे।अतिथियों ने सम्मान समारोह मे सारगर्भित उद्बोधन देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर प्रदेश मे टाप करने वाली छात्रा प्रतिज्ञा सिंघल ने कहा की समाज की प्रत्यक्ष सेवा करने के लिए वे राजनीतिज्ञ बनना चाहती हैं।हर्षिता पांडे ने अपने उद्बोधन मे कहा की कडी मेहनत करके लोग सफल तो हो जाते हैं पर इस सफलता को सम्भाल कर रखना बहुत मुश्किल काम है।इस दौरान छात्र छात्राओं को माला पहनाकर और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की किताब विंग्स आफ फायर देकर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।कार्यक्रम मे बच्चों के माता पिता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *