प्रदेश अध्यक्ष और साथियों की निःशर्त रिहाई के लिए आप ने सौंपा ज्ञापन .मांग पूरी नहीं होने पर जेल भरो आंदोलन की चेतावनी

*कोटा:- आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संकेत ठाकुर और उनके साथियों की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर कोटा विधानसभा के प्रत्याशी हरीश चंदेल के नेतृत्व मे एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।14 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ दिल्ली सरकार के प्रति तानाशाही रवैया के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपराज्यपाल के खिलाफ शिकायत पत्र प्रेषित करने ज्ञापन सौंपने के पहले ही पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के संयोजक डॉ संकेत ठाकुर सहित तमाम पदाधिकारी व विधान सभा प्रत्याशी की गिरफ्तारी कर ली गई, और धारा 151 लगाकर जेल रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया।*

*जिसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जमानत याचिका लगाने पर जानकारी प्राप्त हुई कि ,15 जून को पुलिस ने पांच अन्य गैरजमानती धारा 147, 186, 332, 353, 419 की धारा भी लगा दी है।इस बात की जानकारी होते ही प्रदेश संयोजक डॉक्टर संकेत ठाकुर सहित आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जेल में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया गया। जिनमें से दो महिला कार्यकर्ता वह दो पुरुष नेताओं की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है ,साथ ही गिरफ्तार नेताओं को किसी भी पदाधिकारी कार्यकर्ता अथवा उनके परिवार जनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।पिछले 5 दिनों से रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद आम आदमी पार्टी के 14 पदाधिकारियों नेताओं व कार्यकर्ताओं को जेल से निशर्त: रिहा करने आज छत्तीसगढ़ के पूरे 90 विधानसभा के विधानसभा प्रत्याशियों द्वारा अनुभागीय अधिकारी राजस्व के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।उसी कड़ी में कोटा विधानसभा के विधानसभा प्रत्याशी हरीश चंदेल के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं समेत कोटा अनुभागीय अधिकारी राजस्व कीर्तिमान राठौर को ज्ञापन सौंपा गया ।आवेदन के साथ निवेदन भी किया गया ,और कहा गया कि जल्द से जल्द हमारे आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉ संकेत ठाकुर सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की रिहाई निशर्त:अगर नहीं की जाएगी तो पूरे छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।*

*ज्ञापन सौंपने के दौरान विधानसभा प्रत्याशी हरिश चंदेल, विनय जायसवाल, रामाश्रय कश्यप ,अमरदास डाहीरे,जय प्रकाश यादव, विनोद जांगडे, राजकुमार खांडे, मनीष गुप्ता, लोचन यादव, मोहम्मद जावेद खान, अनु जैन संतोष रोहिदास सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *