नशीले पदार्थों की सप्लाई करनेवाला सरगना गिरफ्तार. लाखों के इंजेक्शन और टेबलेट बरामद

बिलासपुर-शहर में इन दिनों एसपी आरिफ शेख के निर्देश के बाद से लगातार  नशीले पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए दवाई दुकानों व अन्य संदिग्ध स्थानों में छापामार कार्यवाही की जा रही है।इसी तारतम्य में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मगरपारा का रहने वाला पप्पू उर्फ गुड्डू श्रीवास अपनी स्कूटी से मादक व नशीली दवाइयां रखकर लालखदान की ओर बिक्री करने जा रहा है धेरा बन्दी कर उसे पकड़ने पर उसके पास से 260 नग रेकसोजैसिक इंजेक्शन,100 नाइट्रोहान टेबलेट,450 नग सिरिंज,29 नग एविल शीशी, पाई गई ।आरोपी पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। एडिशनल एसपी नीरज चन्द्राकर ने बताया कि पप्पू श्रीवास की पुलिस को काफी दिनों से खोज थी वह लंबे समय से फरार चल रहा था ।पप्पू नशीले पदार्थो की लम्बे समय से सप्लाई शहर और आसपास के क्षेत्र में कर रहा था। चन्द्राकर ने बताया कि आगे भी इस तरीके की कार्यवाही जारी रहेगी।पुलिस की इस कार्रवाई से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों मे हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *