तखतपुर दोहरे हत्याकांड का आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे.अवैध संबंधों की दुखद परिणिति, फिर एक परिवार हुआ तबाह

तखतपुर के खपरी रेस्ट हाउस में चौकीदार और उसकी पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे दामाद को अंततः पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा ने बुधवार की शाम बिलासा गुड़ी में पत्रकारों के समक्ष इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खपरी रेस्ट हाउस के चौकीदार सियाराम धुरी और उसकी पत्नी शकुन बाई की हत्या उनके पूर्व दामाद अश्विनी उर्फ गोलू धुरी ने की थी ।इस घटना में गंभीर रूप से घायल गोलू धुरी की पत्नी उमा धुरी ने पुलिस को कुछ अहम जानकारियां दी थी ,जिसके आधार पर पुलिस ने गोलू धुरी का पता लगाया जिस पर यह पता चला कि वह राजिम मे अपने किसी दोस्त के घर गया हुआ है। पुलिस ने गोलू धुरी के दोस्त को राजिम से पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की ,जिस पर उसने बताया कि गोलू मंगलवार की रात उसके यहां रुका था और सुबह बिलासपुर के लिए रवाना हो गया है ।पुलिस ने जैसे तैसे राजिम से वापस लौटे अश्वनी उर्फ गोलू धुरी को बिलासपुर स्टेशन से निकलते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर गोलू धुरी ने बताया कि वह अपनी पत्नी से पिछले 3 वर्षों से अलग रह रहा था। सामाजिक तौर पर तलाक होने के बाद वह एक बार भी अपनी पत्नी से मिलने नहीं गया ।इस बीच पत्नी उमा गांव के ही किसी युवक से अवैध संबंध रखते हुए अपने मां बाप के पास रहती थी। इस बात का पता चलने पर गोलू धुरीअपने सास-ससुर से भी रंजिश रखने लगा। सोमवार की रात अश्वनी नशे में अपने ससुराल पहुंचा और धारदार हथियार से सास ससुर और पत्नी के ऊपर हमला कर दिया ।इस घटना में जहां सास ससुर की मौत हो गई वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बहरहाल पुलिस ने चार अलग-अलग टीम बना कर आरोपी की तलाश की थी ।आरोपी के पकड़े जाने के बाद धारा 307 302 और 450 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।कार्रवाई मे तखतपुर थाना प्रभारी शरद चंद्रा,किरण राजपूत सहित सभी स्टाफ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *