एटीएम क्लोनिंग गिरोह का मास्टर माइंड उड़ीसा मे गिरफ्तार !

बिलासपुर जिले के बैंक ग्राहकों के साथ इस प्रकार की घटना हो रही थी कि ग्राहकों के एटीएम कार्ड उनके स्वर के पास होते हुए भी उनके एटीएम कार्ड के माध्यम से देश के अलग-अलग शहरों से रुपयों का आहरण किसीअन्य व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था ! लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने इस मामला को सुलझाने के लिए जिले के थानों से टीम गठित कर गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पतसाजी करना शुरू कर दिए और मुखबिर के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर पुलिस की एक टीम उड़ीसा रवाना की गई जहां पर टीम ने पूरी चौकसी और सतर्कता के साथ मामले के फरार आरोपी को उड़ीसा से पकड़ने में सफलता प्राप्त की पकड़े गए आरोपी से पूछताछ पर बताया कि वह क्राइम को मुंबई में हुए एक्सिस बैंक के एटीएम क्लोनिंग का रुपए अाहरण करने वाले गिरोह के पकड़ने पर एटीएम क्लोन करने की विधि का एक वायरल वीडियो मेरे पास था जिसे मैं कई बार देखें तथा बाद में इंटरनेट में खोज कर के कोरियर के माध्यम से चीन से एटीएम क्लोनिंग डिवाइस ऑनलाइन मंगाया था ! और उन्होंने बताया कि रायपुर दुर्ग बायपास मार्ग पर स्थित एस.बी.आई के एटीएम बूथ पर क्लोनी डिवाइस लगाकर एवं ग्राहकों के खाते संबंधित जानकारी एकत्र कर 25 से 26 एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर रुपए आहरण किए ! पकड़े गए आरोपी से जप्त किए गया सामान 3 लैपटॉप, दो हाथ घड़ी , 7 मोबाइल , पिनहोल कैमरा सेट, 64 हाई क्वालिटी एवं लो क्वालिटी के क्लोन एटीएम कार्ड , एक सोने की चैन तथा दो सोने की अंगूठी,और एक बोलेरो गाड़ी OR-16-E-2992

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *