छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में 18 वर्ष की उम्र की बालिका ने दिल्ली के विवांता ताज होटल पर हुई सम्मानित
छत्तीसगढ़ राज्य व जिले का नाम भी रोशन किया इसकी यही टैलेंट को देखते हुए परिवार में भी खुशियां देखने को मिली।विंसी गिर ने मवेन एमएस प्लस साइज इंडिया 2019 में एमएस ब्यूटी विथ ब्रेन से सम्मानित हुई विंसी गिर ने बताया की अहमदाबाद से जोन स्तर पर 28 अगस्त को ऑनलाइन फॉर्म भरा था उसके बाद 31 सितंबर पर दिल्ली के विवांता ताज होटल पर फिनाले कॉन्टेस्ट हुई जिस पर भारत भर से 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें से 50 प्रतिभागि एलिमिनेट हो गए। शेष 30 बच्चों में से टेलेंट की वजह से केवल 6 को क्राउन मिला जिसमें से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से सबसे कम उम्र विंसी गिर को सम्मान किया गया। सहायक ग्रेड 3 कलेक्ट्रेट में पदस्थ विंसी गिर की माँ वर्षा रानी चरण। विंसी गिर की मां ने बताया की विंसी गिर शुरू से ही टैलेंटेड स्टूडेंट रही है। और इसके इसी टैलेंटेड की वजह से आज हम सब परिवार दिल्ली देखने को सौभाग्य प्राप्त हुआ जो कि कभी भी मुमकिन नहीं थी। विंसी गिर ने शिक्षक दिवस के दिन बिलासपुर पहुंचने पर सर्वप्रथम अपने इस कामयाबी के पीछे अपनी मां को माना। और साथ ही अपने गुरुजनों को भी बधाइयां दी।