भरनी पंचायत के ग्रामीणों ने जनपद सदस्य उमादत्त पर लगाए दबंगई का आरोप कलेक्टर को सौपे ज्ञापन

गांव के विकास कार्यों में जनपद सदस्य के दखलंदाजी से परेशान भरनी पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर से जनपद सदस्य उमादत्त की शिकायत की है..दरअसल ग्रामीणों का कहना है की जनपद सदस्य उमादत्त धृतलहरे पंचायत में होने वाले सभी विकास कार्य मे रोड़ा बना हुआ है और पंचायत के सभी कामों को अधिकारियों से सांठगांठ कर अपने मन मुताबिक कर रहा है..विरोध करने पर पेंशन रद्द कराने, प्रधानमंत्री आवास निरस्त कराने, पंचायत चुनाव,राशन कार्ड निरस्त करने की धमकी देकर फर्जी प्रस्ताव बनवाकर मनमर्जी कर रहा है। जिससे भोलेभाले ग्रामीणों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है..भरनी पंचायत में अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए अनुसूचित जाति प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक भवन स्वीकृति किया था जिसे जनपद सदस्य द्वारा चयन स्थल पर नही बनाकर अन्य जगह बनाया जा रहा है..शिकायत के बाद भी अधिकारी दूसरे जगह बन रहे सामुदायिक भवन निर्माण को रोकने की हिम्मत नही जुटा पा रहे। ग्रामीणों ने कलेक्टर संजय अलंग से पंचायत में जनपद सदस्य के दबंगई और बन रहे भय से निजाद दिलाने की मांग की गुहार लगाई हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *