देश में दूसरे नंबर पर बिलासपुर जोन, राजनांदगांव छग का सबसे साफ स्टेशन

बिलासपुर : इंडियन रेलवे ने जोन और रेलवे स्टेशनों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की है. इसमें देशभर के 17 जोन के 720 रेलवे स्टेशन में किए गए सर्वे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन को दूसरा स्थान मिला है. बिलासपुर जोन पिछले साल के मुकाबले दो पायदान ऊपर पहुंचा है

13वें रैंक पर राजनांदगांव और 24वें पर रायपुर का परफॉर्मेंस
सर्वे में सब अरबन रेलवे स्टेशन की कैटेगरी में 13वें रैंक के साथ राजनांदगांव रेलवे स्टेशन का परफॉर्मेंस छत्तीसगढ़ में सबसे बेहतर है. वहीं रायपुर रेलवे स्टेशन को 24वें पायदान पर रखा गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 20 स्टेशन समेत देशभर के 720 स्टेशन सर्वे में शामिल किए गए हैं.

पांच बिंदुओं पर सर्वेक्षण
इंडियन रेलवे की क्वालिटी काउंसिल टीम ने देशभर के सब अर्बन, अर्बन और हाल्ट कैटेगरी के 720 रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई को लेकर सर्वे किया था. सर्वे में बिलासपुर जोन के 20 स्टेशनों के निरीक्षण के बाद बिलासपुर जोन को दूसरा स्थान पर मिला है. टीम ने पांच बिंदुओं पर सर्वेक्षण की थी. जिसमें स्टेशन पर साफ सफाई के साथ ही यात्रियों की संख्या और स्टेशन के जरिए रेलवे को होने वाली आय को भी आधार बनाया गया.

छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों को मिला ये रैंक
छत्तीसगढ़ के कुल 10 स्टेशन को इस सूची में जगह मिली है, जिसमें राजनांदगांव, रायपुर, भाटापारा, दुर्ग, अंबिकापुर, रायगढ़, चांपा, भिलाई पॉवर हाउस, पेंड्रा रोड और कोरबा रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

सूची में राजनांदगांव 13वां स्थान

  • रायपुर 24वां स्थान
  • भाटापारा 43वां स्थान
  • दुर्ग 44वां स्थान
  • अंबिकापुर 66वां स्थान
  • रायगढ़ 72वां स्थान
  • चांपा 93वां स्थान
  • भिलाई-पॉवर हाउस 96वां स्थान
  • पेंड्रा रोड 127वां स्थान
  • कोरबा रेलवे स्टेशन 167वां स्थान

सर्वे रैंकिंग में उपनगर स्टेशनों को भी शामिल
रेलवे ने पहली बार स्वच्छता सर्वे रैंकिंग में उपनगर स्टेशनों को भी शामिल किया है, देशभर के 190 उपनगर स्टेशन की रैंकिंग में मुंबई का अंधेरी स्टेशन टॉप पर रहा. साल 2016 से रेलवे 407 बड़े स्टेशनों का सर्वे कर रहा है, लेकिन इस बार अपना दायरा बढ़ाते हुए रेलवे ने 720 स्टेशनों में स्वच्छता सर्वे कराया था. इसमें उपनगर स्टेशनों को भी शामिल किया गया था. भारतीय रेलवे में 8 हजार से अधिक स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें 17 जोन में बांटा गया है.

इन जोन्स को मिले ये रैंक

  • नार्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर – 1
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) बिलासपुर – 2
  • ईस्ट सेंट्रल रेलवे – 3
  • साउथ सेंट्रल रेलवे – 4
  • साउथ वेस्टर्न रेलवे – 5
  • नार्दन रेलवे – 6
  • नार्देस्ट फ्रंटियर रेलवे – 7
  • वेस्ट सेंट्रल रेलवे – 8
  • ईस्ट कोस्ट रेलवे – 9
  • वेस्टर्न रेलवे – 10
  • नार्थ इस्टर्न रेलवे – 11
  • सदर्न रेलवे – 12
  • सेंट्रल रेलवे – 13
  • ईस्टर्न रेलवे – 14
  • साउथ ईस्टर्न रेलवे – 15
  • नार्थ सेंट्रल रेलवे – 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *