दियारी त्योहार मनाने के बाद लांदा नामक तरल पदार्थ पीने की परंपरा में 13 ग्रामीणों की तबियत बिगड़ी, बिगड़ते हालात देख मरीजो को खुले आसमान के नीचे चढ़ाया ड्रिप

शिखर36गढ़ :- बस्तर ब्लॉक के घाटकवाली गांव में नशीले पेय के सेवन से 13 ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। इनमें 9 महिला, 2 पुरुष और 2 बच्चें शामिल हैं. दरअसल यह सभी ग्रामीण गांव में हर साल होने वाला दियारी त्यौहार मना रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने दूषित लांदा नाम के तरल पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद एक-एक कर ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी दस्त होने लगा।जानकारी मिलने के बाद गांव में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नर्स ने ग्रामीणों के बिगड़ते हालत को देख उन्हें खुले आसमान के नीचे ही ड्रिप चढ़ाकर इलाज किया. जिसके बाद 13 में से 5 गंभीर रूप से बीमार ग्रामीणों को देर से पहुंची एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया। वहीं 8 ग्रामीणों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक लांदा में कुछ गिर गया था जिसकी वजह से वह जानलेवा हो गया. ग्रामीणों के इसे पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। इधर मौके पर पंहुची स्वास्थ विभाग की टीम ने नशीले पदार्थ लांदा को जब्त कर लैब में टेस्ट के लिए भेज दिया है। फिलहाल 8 ग्रामीणों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है. वहीं अन्य 5 ग्रामीणों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में किया जा रहा है, जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *