घर के सामने खड़े ट्रैक्टर को चोरी कर बेच बेचने और सामान खरीदने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिखर36गढ़:- बिलासपुर बीते रविवार की सुबह उमरिया बिल्हा में रहने वाले श्याम कुमार राजपूत जब सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर के सामने रखा हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली गायब है । शनिवार रविवार की दरमियानी रात किसी अज्ञात चोर ने ट्रैक्टर ट्रॉली पार कर दी थी। ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले में श्याम कुमार राजपूत ने 19 जनवरी को सुबह-सुबह इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी, एडिशनल एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने एक टीम का गठन किया और चोर को पकड़ने की रणनीति तैयार की गयी। टीम में मौजूद सदस्यों ने संदेह के आधार पर चकरभाटा, छतौना बूटेना की दुकानों में लगे सीसीटीवी  के कैमरे के फुटेज को खंगालना शुरू किया ताकि आरोपी इनमें नजर आए ।वहीं पुलिस के समक्ष यह संभावना भी थी कि संभावित आरोपी मुंगेली बाईपास रोड की ओर भी जा सकता है। इसलिए पुलिस की एक टीम रतनपुर कोटा तखतपुर जरहागांव , पथरिया में भी उसकी तलाश कर रही थी। इसी तलाशी के दौरान बरेला के गजेंद्र टायर वर्क और न्यू ब्रदर्स ढाबा के बगल में ट्रैक्टर का एक बड़ा टायर निकला हुआ उन्हें दिखा। पुलिस को लगा कि हो ना हो यह टायर चोरी के ट्रैक्टर का ही है। इसके बाद संदेही की पतासाजी के लिए गजेंद्र टायर वर्क में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा गया। इससे पुलिस की निगाह में संभावित आरोपी आ गया। अगले दिन सोमवार को पुलिस की टीम संदेही की तस्वीर लेकर पथरिया, बावली और धरदेई में घूमने लगी। लोगों ने फोटो के आधार पर धरदेही के अशोक साहू के होने की संभावना जताई। अशोक साहू पहले भी एक हत्या के मामले में आरोपी रह चुका है ।वहीं पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि चोरी के इस टायर को बरेला में रहने वाले गोलू साहू ने ही साईं बस की मदद से लाया था। जिसके बाद पुलिस ने साईं बस सर्विस के कंडक्टर से भी पूछताछ की जिससे पता चला कि चोरी के टायर को पथरिया में महामाया बस से लाया गया था। इसके बाद पुलिस ने महामाया बस के कंडक्टर से भी पूछताछ की तो पता चला कि सरगांव में ट्रैक्टर के इस चक्के को उतारा गया था । पुलिस  के अब तक जांच के नतीजे में सारा शक अशोक साहू पर ही जाकर टिक रहा था ।इसलिए पुलिस ने अशोक साहू के बेटे से उसे फोन करवाया तो अशोक साहू ने बताया कि वह जरहा गांव में है लेकिन जब साइबर सेल ने उसके मोबाइल का लोकेशन पता किया तो वह लोकेशन तखतपुर का निकला। इसके बाद पुलिस की एक टीम चोरी के टायर के पास ही आरोपी के इंतजार में बैठ गई । जैसे ही संतोष साहू वापस बरेला में ट्रैक्टर के पास पहुंचा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा।  धरदेई के रहने वाले अशोक साहू ने अपने पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि उसने चोरी के टायर को भाईजान टायर दुकान  के संचालक आरिफ हुसैन को ₹5000 में बेच दिया था । उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरिफ हुसैन के पास से ट्रैक्टर के 2 टायर भी जप्त कर लिए। पुलिस ने दिन रात एक कर 48 घंटों के भीतर चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली को भी बरामद कर लिया, जिसकी कीमत 6 लाख 30 हज़ार रुपये बताई जा रही है, वही दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *