जिले में सुपर माॅडल स्कूल एवं अल्ट्रा माडल हाॅस्टल बनेंगे कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग

शिखर36गढ़:-बिलासपुर जिले में कम से कम दो सुपर माॅडल स्कूल एवं दो अल्ट्रा माॅडल हाॅस्टल बनाएं। जिससे कि बच्चों को शिक्षा के प्रति रूचि जागृत हो और वे बेहतर ढंग से शिक्षा प्राप्त कर सकें। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने आज समय-सीमा की बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सुपर माॅडल स्कूल मंे आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्च प्रशिक्षित शिक्षक होना चाहिये। जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें। साथ ही स्कूल सुविधाजनक जगह में हो। इसी तरह अल्ट्रा माॅडल हाॅस्टल में खेलकूद के सभी सामान सहित अत्याधुनिक सुविधाएं हो। जिसमें बच्चों को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्हांेने परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि बच्चोंकी समस्या के समाधान के लिये मनोचिकित्सक की व्यवस्था भी होनी चाहिये। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमांे की लक्ष्य एवं पूर्ति की जानकारी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने के लिये कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही इससे बचाव के लिये लोगों में जागरूकता लाने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया कि रबी फसल में किसानों को धान की जगह मक्का बोने एवं कम पानी में अच्छी पैदावार वाले लाभदायक फसलों के लिए प्रेरित कर इसके लिये कार्ययोजना भी बनायें। ताकि उन्हें अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आर्थिक रूप से कमजोर विवाह योग्य युवक-युवतियांे की सामूहिक विवाह करवाने पर विशेष जोर दिए। जिला कोषालय अधिकारी ने पेंशन प्रकरणांे की जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि आहरण-संवितरण अधिकारियांे के द्वारा रूचि नहीं लेने पर कई प्रकरण लंबित है। इस पर कलेक्टर डाॅ.अलंग ने सभी विभाग प्रमुखों को तुरंत कार्यवाही करने एवं लंबित प्रकरण को प्रमुखता से निपटाने के निर्देश दिए।  बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री साहू एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *