शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष ध्यान देंः- संभागायुक्त

शिखर36गढ़:- बिलासपुर संभागायुक्त श्री बी.एल.बंजारे ने आज संभाग स्तरीय कलेक्टर काॅन्फ्रेंस में शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने गांवों मंे निर्मित गौठानों की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान चलाकर गौठानों के लिये पैरा संग्रहण कराएं। इसके लिये किसानों को भी प्रोत्साहित करें। साथ ही नये बनने वाले गौठानांे के लिये भी पैरा संग्रहित करके रखें। उन्होंने यह भी कहा कि चारा के साथ ही पानी की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दें। इसी तरह संभागायुक्त ने नरवा कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। वन संरक्षक ने संभाग के अंतर्गत सभी जिलों के वन क्षेत्रों में बनने वाले गौठानों एवं नरवा की जानकारी दी।

संभागायुक्त ने ग्राीष्मकालीन फसलों की जानकारी लेते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन धान की रकबे को कमी करते हुए उसके स्थान पर मक्का फसल को प्रोत्साहित करने के लिये विशेष जोर दिया। उन्होंने विभिन्न राजस्व प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की भी समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अवगत कराया। बैठक में कलेक्टर बिलासपुर डाॅ.संजय अलंग, मुंगेली कलेक्टर डाॅ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, जांजगीर कलेक्टर श्री जनक पाठक एवं सभी जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *