महिला के पेट से 29 किलो का ट्यूमर सफल ऑपरेशन कर निकाला

शिखर36गढ़ :- मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायगढ़ दैनिक वार्ड में एक 54 वर्षीय अधेड़ महिला के पेट का सफल ऑपरेशन कर 29 किलोग्राम वजनी ट्यूमर बाहर निकाला गया यह जिले भर में पहला ऐसा मामला और ऐसा ऑपरेशन है जिसमें इतनी वजनी टीम निकालकर मरीज की जान बचाई गई है यह सफल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गाने को वार्ड के पूर्व एचओडी व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ डीके साहू व उनकी टीम ने किया है मिली जानकारी के अनुसार सुशीला तिर्की की पति धरमु तिर्की ग्राम किल्कीला थाना लैलूंगा पिछले 10 वर्षों से पेट में ट्यूमर की समस्या से परेशान थी जिनका इलाज ग्रामीण क्षेत्र में ही जड़ी बूटी और झाड़फूक के माध्यम से उनके परिजन करा रहे थे शुरुआत में पेट दर्द होने पर पीड़िता

 सामान्य दवा ले रही थी बाद में जब पेट में भारीपन आने लगा तब फिर  इलाज के लिए लैलूंगा अस्पताल गई थी जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत पीड़िता को रायपुर जाकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण पीड़िता पेट का दर्द झेलते हुए घर में ही रहती थी इस दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स की पिता को मेकाहारा कर जांच करने की सलाह दी पीड़िता ने इससे पहले भी निजी अस्पतालों में अपना परीक्षण करवाया था परंतु आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह आगे इलाज कराने में असमर्थ रहे वैसे मैं जिला में  मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल हां का इलाज करवा कर अपना ऑपरेशन करवाया डॉक्टरों ने यह सफल ऑपरेशन कर गुड फील किया तो वही मरीज के चेहरे पर भी एक सुंदर मुस्कान देखने को मिला इस तरीका का ऑपरेशन बहुत ही खतरा होता है परंतु डॉ ने अपनी सूझबूझ से ऑपरेशन को सफल बनाया विज्ञान ने आज कहीं न कहीं बहुत अच्छी तरक्की कर ली है यह प्रमाण है कि जीते जागते इंसान के पेट से 29 किलो का ट्यूमर निकालकर उसे पुनर्जीवित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *