थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – चोरी के मामले का हुआ खुलासा सुने मकान से हुआ था चोरी आरोपी गिरफ्तार

शिखर36गढ़:- थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – चोरी के मामले का हुआ खुलासा  प्रार्थी भोज सिंह वर्मा पिता शंकर सिंह वर्मा उम्र 40 साल साकिन वार्ड नं. 05 हाई स्कुल रोड बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर बताया कि  शाम 05 बजे प्रार्थी अपने घर में ताला बंद कर अपने घर ग्राम अमोरा थाना नांदघाट चला गया था घर से वापस घर आकर मेनगेट का दरवाजा खोलकर अन्दर गया। तो देखा गेट के कुण्डा टुटा हुआ था अंदर जा कर देखा तो आलमारी खुली थी सभी सामान अस्त व्यस्त पडा था आलमारी के अंदर रखे 01 नग सोने की अंगुठी कीमती करीबन 10,000/- रूपये एवं नगदी रकम 5000/- रूपये, एक नग ड्रील मशीन, सीसीटीवी कैमरा, वाईफाई, 01 नग इण्डेक्सन गैस सिलेन्डर मकान का कागजात एवं उपयोगी कपडा, कुल कीमती करीबन 18,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्र 140/2020 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।            उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया ।

जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत सिंह ठाकुर ने थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी की पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये है। जिसके तहत  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेमेतरा अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया ।  अपराध विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान जरिए मुखबीर से सूचना मिलने पर संदेही शुभम ऊर्फ भीमा गुप्ता व एक विधि के साथ संघर्सरत् बालक से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ किया गया। जिसमें उपरोक्त दोनो संदेहीयो ने अपने अन्य 02 और साथियो के साथ मिलकर उपरोक्त घटना को कारित करना स्वीकार किये। आरोपी शुभम ऊर्फ भीमा गुप्ता पिता अशोक गुप्ता उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं. 05 कचहरी पारा को गिरफ्तार किया गया

बेमेतरा एवं एक विधि के  कुल कीमती करीबन 5,620 /- रूपये को विधिवत कार्यवाही करते हुए सक्षम गवाहो के समक्ष बरामद किया गया। प्रकरण में अन्य 02 आरोपित फरार है फरार आरोपित की पतासाजी की जा रही है।  आरोपी शुभम ऊर्फ भीमा गुप्ता पिता अशोक गुप्ता उम्र 21 साल  बेमेतरा को विधिवत  गिरफ्तार कर  न्यायालय बेमेतरा पेश में किया गया। तथा एक विधि के साथ संघर्सरत् बालक  को  न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *