जनता कर्फ्यू में भी बस्तर में खुली रही शराब की दुकान नही रहा शासन प्रशासन का भय बैखोप होकर बेच रहे शराब

शिखर36गढ़:-जनता कर्फ्यू में  जहां पूरा देश बंद है सरकारी कार्यालय दुकान मॉल होटल सभी स्थान जहां पर लोगों का हुजूम ना हो ऐसे उन्हें बंद कर दिया गया है बावजूद शराब की दुकानों को खोलना एक संवेदनशीलता का परिचय देता है जगदलपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान जहां लगभग सभी किराने दुकान से लेकर होटल कपड़े की सभी व्यवसायियों ने बंद कर इसका समर्थन किया है रास्ते में सन्नाटा पसरा हुआ है लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं वहीं पर यह भी देखने को मिला है कि शराब की दुकान है बेधड़क खुली हुई हैं जिन पर

प्रशासन और पुलिस भी ध्यान देना नहीं चाहती क्या यह सभी सरकार आप की दुकानें बंद नहीं होनी चाहिए थी जहां पर सुबह से ही शराब लेने लोगों की लंबी लाइनें लगी है एक तरह से यह प्रशासन की और शासन की बड़ी चूक साबित हो रही है जहां लोगों को घर से निकलने एक साथ मिलने मना किया गया है

एक जगह पर इकट्ठा होने मना कर दिया गया है कर्फ्यू का मतलब यही है कि लोग घर से बाहर नहीं निकले फिर कैसे लोग शराब खरीदने दुकानों पर पहुंच रहे हैं ऐसे में कोरोना वायरस से कैसे लड़ा जा सकता है जब इतनी बड़ी लापरवाही शासन की ओर से बरती जाए इस संबंध में हमने विधायक सांसद और महापौर से सभापति से बात करी सभी ने अपने अपने प्रतिक्रियाएं दी कुछ ने तो इसे गलत हराया तो कुछ इस मामले पर पल्ला झाड़ते हुए नजर आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *