वर्च्यूल क्लास के तहत शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित आन लाईन शिक्षा पाठ्यक्रम पढई तुहर दुआर का हुआ शुरुवात

शिखर36गढ़:-बिलासपुर मस्तूरी विजय सुमन

संकुल सीपत- छग शासन और शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित आन लाईन शिक्षा पाठ्यक्रम पढई तुहर दुआर कार्यक्रम का शुभारंभ 7 अप्रेल को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा किया गया। जिसमे कोरोनो वायरस के कारण बाधित शिक्षण कार्यो को प्राथमिक से हायर सेकन्ड्री स्तर के बच्चो तक राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर और समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय रायपुर के द्वारा नितांत रुप से जूम एप्प के माध्यम से पहुचाने और आगे भी नियमित बनाय रखने हेतू योजना को प्रारम्भ किया गया इसी कडी के अन्तर्गत बीईओ अश्वनी कुमार भारद्वाज और एबीईओ शिव राम टंडन के मार्गदर्शन में सन्कुल केंद्र सीपत मे जूम एप्प के स्थान पर प्रारम्भिक रुप से व्हाट्सप के

माध्यम से आज दिवस को सन्कुल के शिक्षको और शाला पुर्व माशा जान्जी की छात्रा को शिक्षिका आशा उज्जैनी और शिक्षक शा पुर्व मा शा कौवाताल मोहन बघेल के द्वारा प्राकृत सन्ख्या गणित शिक्षण और समान्य ज्ञान के बारे शिक्षण कार्य और जानकारी दिया गयाद्य इस योजना का उददेश बच्चो को नवाचार विधि में शिक्षा से जुडे रखना और विभिन्ँ विषयगत समस्याओ को प्रश्नोत्तर के माध्यम से दूर करते हुए गृह कार्यो को जांच कर और जानकारी देना जिससे बच्चो मे नई विधि और जिज्ञासाओ को दूर किया जा सके। इस पुरे कार्यक्रम में सन्कुल शैक्षिक समन्वयक सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय के द्वारा शिक्षण कार्यक्रम की तैयारी के बारे में शिक्षको और बच्चो को मार्गदर्शन देते हुये और बेहतर तरीके से शिक्षण कार्य करने पर चर्चा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *