मस्तूरी में पीडब्लूडी, ब्लॉक अधिकारी एवं राजस्व विभाग के अनदेखी और लचर कार्यप्रणाली से बेखौफ हो रहे ब्लॉक कालोनी में बेजा कब्जा जारी शासकीय जमीनों कब्जा का खेल जोरो से चल रहा है

शिखर36गढ़:- बिलासपुर मस्तूरी जनपद के ब्लॉक कालोनी के पीछे सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा थमने का नाम नही ले रहा है   शासकीय जमीन पर कब्जा रोकने में प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की पसीना छूट रहा है। जिसके चलते क्षेत्र शासकीय भूमि पर बेजा कब्जाधारियों की बाढ़ सी आ गई है। एवं उसे रोकने में अभी तक प्रशासन बेबस और लाचार नजर आ रही है। गौरतलब है कि, जनपद कार्यालय के पीछे ब्लॉक कालोनी बना हुआ है जिसमे स्वास्थ शिक्षा और जनपद के कर्मचारियों को आवास आंबटित हुआ है वही होम्योपैथी का अस्पताल है उसके सामने भी जमीन कब्जा कर झूला और छोटा मकान बना लिया लेकिन होम्योपैथी के डॉक्टर भी अपने अस्पताल के सामने कब्जा हटवाने में नाकाम है,

तो दूसरी ओर  उर्मिला तिवारी जो बेलगहना के शासकीय कन्या शाला में व्याख्याता के पद में पदस्थ थी कुछ माह पहले ही सेवा निवृत्त हुई हैं वर्तमान में शासकीय मकान में रह रही हैं औऱ सामने की खाली जमीन पर अहाता का निर्माण कर बेजा कब्जा करना शुरू कर दी  बताया जा रहा है कि यह जमीन ब्लॉक कालोनी की बेस कीमती जमीन हैं। इतना ही उर्मिला तिवारी 23 वर्षों से शासकीय आवास में भी रह रही है और खुद सामने बेधड़क हो कर  जमीन पर कब्जा जारी अहाता निर्माण करवा रही हैं आखिर क्यों इतना  मेहरबान है अधिकारी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *