सेवा सहकारी समिति महमंद के अध्यक्ष ने अपने निवास में विगत 4 वर्षों से मना रहे है हरेली त्योहार हल का पूजा अर्चना करते हुए जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित हुए वही सभी वरिष्ठ जनों को नागेंद्र राय ने श्री फल और गमछा भेट कर सम्मानित किया

शिखर36गढ़:- बिलासपुर छत्तीसगढ़ की  पहली त्यौहार हरेली पर्व बड़े धूमधाम से महमंद लालखदान में मनाया गया इस दौरान  किसानो ने अपने कृषि यंत्रो की पूजा अर्चना की और घर मे गुड़ का चीला बनाकर  हल किब पूजा अर्चना किया गया हरेली पर्व को लेकर कृषक परिवारों में पहले से ही उत्साह रहता है खेतों में काम आने वाले कृषि औजारों की साफ-सफाई की कर कृषि औजारों, मवेशियों की पूजा की गई। त्योहार पर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों ने गेड़ी खेल नारियल फेक का आयोजन किया जाता है तो वही


हर वर्ष के भांति  इस वर्ष भी गेड़ी दौर का आयोजन किया जिसमें 25 लोगो ने भाग लिया जिसमे प्रथम स्थान पर विक्रम निषाद रहे जिसे 2100 रुपया इनाम दिया गया द्वितीय स्थान पर डायमंड डहरे को 1100 रुपया तृतीय स्थान पर रहे अगर दास को 700 नगद दी और बाकी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया

 वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना का शुभांरभ भी हुआ  नागेंद्र राय ने गोधन न्याय योजना पशुपालकों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। कार्यक्रम के दौरान समितियों से गोबर दो रूपए प्रति किलो की दर से खरीदा गया जंहा गौठान का

 निरीक्षण कर पचायत एंव समितियों को निर्देशित किया कि पशु मवेशियों के लिए चारा साफ सफाई की व्यवस्था रखें इस हरेली के पर्व में गोधन न्याय योजना के शुभारंभ में  पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ,अभय नारायण राय ,नागेंद्र राय ,अनिल कुमार , नारद रजक , दिलीप कुमार, टेकेश्वर पाटले,  समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गांव के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *