पत्नी की उपेक्षा और दोपहर में रोटी नही देने से आरोपी अपनी दूसरी पत्नी को उतारा मौत की घाट रोटी मांगने से नही देना बना हत्या का वजह अब आरोपी पति पहुचा सलाखों के पीछे

शिखर36गढ़:- मस्तूरी पत्नी की हत्या करके फरार हुआ आरोपी मस्तूरी पुलिस के गिरफ्त में आरोपी की दो पत्नी थी दो पत्नी के कारण आए दिन घर पर कलह होती रहती थी दूसरी पत्नी की उपेक्षा एवं दोपहर में भोजन नहीं देने को लेकर बनी हत्या की वजह।घटना के दिन दोनों साथ में खेत पर काम करने गए हुए थे।काम करते वक्त दोपहर खाने में रोटी नहीं दिए जाने पर गुस्से में आकर की हत्या।फावड़ा से सिर पर प्राणघातक वार कर फरार हुआ था आरोपी।घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद।


पूरा घटना मस्तूरी क्षेत्र की ग्राम वेद परसदा के खदरहा खार की है जहा  महिला की संदिग्ध अवस्था में शव पड़ी हुई थी सर से काफी मात्रा में खून बहा हुआ है। सूचना पर मस्तुरी पुलिस की टीम घटनास्थल ग्राम वेद परसदा पहुंची शव का नजरी मुआयना करने पर स्पष्ट हो गया कि उक्त महिला की हत्या हुई है। पूछताछ पर ग्रामीणों ने बताया कि महिला का नाम गौरी बाई विश्वकर्मा पति जगदीश विश्वकर्मा है।  पूछताछ करने पर मौके पर उपस्थित मृतिका गोरी बाई विश्वकर्मा के बेटे व्यास विश्वकर्मा ने बताया कि उसके पिताजी जगदीश विश्वकर्मा दो विवाह किए थे गौरी बाई विश्वकर्मा

उसके पिताजी की दूसरी पत्नी थी तथा उसकी पहली पत्नी का नाम दमयंती बाई था दोनों पत्नियों से जगदीश विश्वकर्मा को चार चार बच्चे थे। जगदीश विश्वकर्मा आए दिन गौरी बाई विश्वकर्मा से मारपीट किया करता था। व्यास विश्वकर्मा ने पुलिस के समक्ष पूर्ण आशंका व्यक्त किया कि गौरी बाई की हत्या उसके पिताजी जगदीश विश्वकर्मा ने ही किया होगा। गौरी और जगदीश खेत में साथ में ही काम करने गए थे गौरी की हत्या के बाद जगदीश घटनास्थल से संदिग्ध तरीके से लापता हो गया था इस कारण मस्तूरी पुलिस को भी जगदीश पर संदेह हुआ। मामले में जैसे-जैसे विवेचना आगे बढ़ी यह स्पष्ट हो गया था कि गौरी बाई की हत्या उसके पति जगदीश ने ही किया है आरोपी के तुरंत गिरफ्तारी के लिए उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय तथा थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले के फरार आरोपी की सघन पतासाजी की जाने लगी टीम बनाकर अलग-अलग स्थानों पर लगातार दबिश दी जाने लगी

ग्राम कर्रा, लिमतरा, नवागांव, डंगनिया, खैरा, लगरा तथा जांजगीर में टीम लगातार दबिश दी इस दौरान आरोपी लिमतरा के कर्रा में अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था और अपनी पत्नी की हत्या की घटना को कबूल करते हुए लगरा जा रहा हूं और वहां से जांजगीर चला जाऊंगा बोल कर निकल गया।आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए लगरा तथा जांजगीर जाने की बात बताया था पुलिस टीम जांजगीर और लगरा में आरोपी के रिश्तेदारों के यहां दबिश दी परंतु आरोपी वहां पर नहीं मिला । इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी ग्राम कर्रा में छिपा हुआ है जहां से पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया।

पूछताछ करने पर आरोपी जगदीश ने पुलिस को बताया कि दो पत्नी होने के कारण आए दिन छोटी पत्नी और उसका विवाद होता रहता था पिछले कुछ दिनों से उसकी छोटी पत्नी गौरी बाई लगातार उसकी उपेक्षा कर रही थी घटना के समय खेत में खाद डालकर दोनों खाना खाने के लिए बैठे हुए थे इस दौरान अपनी पत्नी से रोटी मांगा तो वह बोली कि तुम अपनी पहली पत्नी के पास क्यों नहीं चले जाते हो रोटी मांगने इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और विवाद बढ़ता गया गुस्से में आकर जगदीश अपने साथ रखें फावड़े से उसके सर पर प्राणघातक वार कर गौरी बाई की हत्या कर दिया।

हत्या के पश्चात हत्या में प्रयुक्त हथियार फावड़ा को ग्राम सरवानीनी में छिपाकर लिमतरा भाग गया तथा  पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर आरोपी को 10 घंटे के भीतर हिरासत में ले कर घटना में प्रयुक्त हथियार को ग्राम सरवानी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *