क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप ग्रामीणों में दहशत का माहौल

शिखर36गढ़ :- बलरामपुर जिले मे स्वास्थ्य विभाग की मुश्किले कम होने का नाम नही ले रही , कोरोना के बाद अब डायरीया ने भी अपनी दस्तक दे दी है।जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।डायरीया से आज  वाड्रफनगर विकासखण्ड के सरना ग्राम मे पहली मौत हुई है।और इसी ग्राम के 4 अन्य लोग अभी भी डायरिया बीमारी से ग्रसीत है।
इनमे से सभी लोग कुएं का गंदा पानी पीते थे।हालाकी स्वास्थय विभाग की माने तो कुएं मे ब्लीचींग पावडर डलवाया गया है,फीर भी इस बीमारी का फैलना बेहद चिंताजनक है।
सबसे चौकाने वाली बात तो यह है की लोग कोरोना संक्रमण के भय से बीमारी को छुपा रहे है ताकि उन्हें  अस्पताल तक न जाना पड़े।और उनकी जान तक चली जा रही हैपिछले वर्ष भी डायरीया ने इस क्षेत्र मे काफी लोगो को अपने चपेट में लिया था और कइयो की जान भी चली गई थी। 
इस सम्बंध में एस डी एम विशाल महाराणा वाड्रफनगर का कहना है की प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद है डायरीया से ग्रसीत सभी मरीजो का इलाज जारी है। हमने स्वाथ्य विभाग के अमला को निर्देश दिया है वही पीएचई विभाग को भी निर्देशित किया है हेण्ड पंप में भी ब्लिचिंग पावडर का इस्तेमाल किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *