जिले में कोरोना के 252 पॉजिटिव मरीजों की पहचान…सर्वाधिक 215 मरीज शहरीय तो बाकि 34 मरीज कोटा, बिल्हा,मस्तूरी,तखतपुर से

बिलासपुर – जिले में कोरोना की रफ्तार पर कोई ब्रेक काम नही कर रहा है। जिले में रोजाना औसतन 150 से अधिक मरीज मिल रहे है। जिसने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले को विचलित कर दिया है। इसी कड़ी में भी रविवार को 252 नए संक्रमित मरीजो की पहचान हुई है। जिनमे सर्वाधिक 215 मरीज शहरीय इलाको के है तो बाकि 34 मरीज कोटा, बिल्हा,मस्तूरी,तखतपुर के रहने वाले है। इनके साथ मुंगेली के एक और गौरेला पेंड्रा मरवाही से दो मरीज शामिल है। इनमें 3 वर्ष के मासूम से लेकर 83 साल तक के बुजुर्ग है। जिनमे सबसे अधिक 180 मरीज मेल और 72 मरीज फीमेल है। इन मरीजो में पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, डाककर्मी ,सीएमओ ऑफिस के स्टाफ सहित अन्य आम और खास लोग कोविड के चपेट में आए है। आपको बता दे रविवार को कुदुदंड चौक, शिव मंदिर विद्या नगर, विजय रेसिडेंसी बिलासपुर, हेमू नगर, सूर्या विहार लिंगियाडीह, कृष्णा विहार कालोनी विद्या नगर, नया सरकंडा, चांदनी चौक देवांगन मोहल्ला, सिम्स, रेलवे कालोनी, हंशिका विहार, सिरगिट्‌टी नयापारा, भारती नगर, इमलीपारा, शांति नगर, मन्नाडोल तिफरा, चकरभाठा, वीआईपी बस्ती, अमेरी, शिव शक्ति हॉस्पिटल सेंट फ्रांसेस स्कूल, पिपरतराई, रामा लाइफ सिटी, मगरपारा चौक, महामाया पाया रतनपुर, बनियापारा, थाना रतनपुर, तेलीपारा, नेहरू नगर, जोरा पारा, महामाया नगर बिरकोना, पुलिस लाइन, गांडपारा, आर्या कालोनी, 27 खोली, महाराणा चौक, मंगला चौक, मुक्तिधाम चौक सरकंडा, महावीर नगर, राधिक विहार, शुभम वैली, अर्चना विहार, जगमल चौक, गीता पैलेश चांटीडीह, साकेत अपार्टमेंट, विद्या नगर समृति भवन, कस्तुरबा नगर, जूनी लाइन, कालिका नगर, आलोक धाम, सिंधी कालोनी, गीतांलजि नगर फेस-1, अरोरा निवास,  कमन विहार, करबला, अज्ञेय नगर सहित अन्य इलाकों में मरीज मिले हैं। इन मरीजो को मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 4756 हो गई है। जिनमे रविवार को 99 मरीजो के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक जिले में कोविड से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 1673 तक पहुँच गई है। जबकि अब भी 2996 एक्टिव मरीज जिले में है। जिनका इलाज किया जा रहा है। 

सिम्स में फिर कोरोना रिटर्न,,रविवार को आधे दर्जन से अधिक स्टाफ और स्टूडेंट्स मिले संक्रमित.. 

रविवार को सिम्स में एकबार फिर कोरोना की वापसी हुई है। जहाँ एक साथ करीब 7 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिनमे मेडिकल स्टाफ सहित जूनियर डॉक्टर और स्टूडेंट्स शामिल है। जिनकी उम्र क्रमश 27,26,33,36, मेल और 24,24,22 साल के फीमेल कोविड के जद में आए है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *