बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे पूरी तरह सक्रिय होकर मैदान में वापस लौट आए हैं ।लौटते ही उन्होंने सबसे पहले संभागीय कोविड हॉस्पिटल का दौरा किया और वहां के कोविड संक्रमित मरीजों की स्तिथि और व्यवस्था का जायजा लिया।

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे पूरी तरह सक्रिय होकर मैदान में वापस लौट आए हैं ।लौटते ही उन्होंने सबसे पहले संभागीय कोविड हॉस्पिटल का दौरा किया और वहां के कोविड संक्रमित मरीजों की स्तिथि और व्यवस्था का जायजा लिया। मीडिया और अन्य लोगो द्वारा मिल रही शिकायतो के निराकरण हेतु निरीक्षण किया गया। आज तक बिलासपुर में इस हॉस्पिटल में कुल 925 लगभग मरीज एडमिट हुए जिसमे लगभग 800 मरीज स्वस्थ होकर घर गए और 25 मरीज जिनकी मृत्यु हो गयी इस बीमारी से और बाकि मरीज एडमिट अभी वर्तमान में है जिनका उपचार किया जा रहा है। वहां की इंचार्ज डॉ मधुलिका सिंग जी से लंबी चर्चा हुई और सभी सुविधाओं का और व्यवस्था का और कमियों को लेकर निर्देश भी दिए।यहां आवश्यकता को देखते हुए विधायक द्वारा तत्काल पानी के लिए एक बोर खनन का निर्देश भी दिया गया

कोरोना संक्रमण के शुरुआती दिनों से ही लगातार लोगों के बीच जाकर काम करने वाले बिलासपुर विधायक के खिलाफ इसी वजह से ना सिर्फ एफ आई आर दर्ज हुआ था बल्कि वे कोरोना संक्रमित भी हो गए थे लेकिन स्वस्थ होते ही वे वापस अपनी उसी शैली में नजर आए। विधायक शैलेश पांडे ने अपने अनुभव के आधार पर लोगों से अपील की है कि वे सरकारी गाइडलाइन का पालन करें और अनिवार्य रूप से मास्क एवं सोशल डिस्टेंस को अपनाएं, ताकि वे संक्रमित होने से बच सकें। नगर निगम सभापति और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंचे विधायक ने अस्पताल कर्मियों और मरीजों से बातचीत कर समस्याओं को जानने समझने की कोशिश की। एक लंबे अरसे बाद उनके वापस लौट आने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि शहर में ऐसा कोई तो चाहिए जो जनता की सुनता हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *