सरकंडा पुलिस बोरवेल कंपनी के गोदाम में चोरी करने वाले चोरों को पकड़ा, खरीदार कबाड़ी भी गिरफ्तार , चोरी में दो नाबालिग भी शामिल

सरकंडा पुलिस नाबालिग अपराधियों से त्रस्त है। एक बार फिर इस थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में आरोपी नाबालिग ही निकले। पिछले दिनों बोरवेल्स गोदाम में हुई चोरी के मामले को सरकंडा पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें चोर और चोरी का सामान खरीदने वाले दोनों शामिल है । पिछले दिनों रामायण नगर कोनी में रहने वाले रवि शर्मा के एस एस आर रवि बोरवेल्स में चोरी की वारदात हुई थी । अशोकनगर संजोग वाटिका के पीछे उनका गोदाम और ऑफिस है ।जहां 7 सितंबर शाम लगभग 4:00 बजे वे गोदाम में ताला लगाकर घर चले गए थे। 13 सितंबर को एक चरवाहे ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके गोदाम के बाहर रोड पर उनका सामान बिखरा पड़ा है ।सूचना पाकर वे गोदाम पहुंचे तो देखा कि 6 रोड गोदाम के बाहर पड़े है। गोदाम के दरवाजे में लगा ताला खोल कर अंदर देखा तो कई सामान गायब थे , जिनकी कीमत करीब ₹96000 बताई गई। चोर बाउंड्री वॉल फांदकर चोरी कर सामान ले गए थे ।जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी ।जांच के दौरान सरकंडा पुलिस को पता चला कि डबरी पारा सरकंडा में रहने वाला राहुल पासी ने यह चोरी की थी ,जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपने साथी जित्तू वस्त्र कार कन्हैया केवट और दो नाबालिग साथियों का नाम बताया। इन सभी के पास से 12 नग बोरवेल पाइप जिसकी कीमत ₹60,000 बरामद की गई ।इन लोगों ने बाकायदा ऑटो में भरकर इन पाइप को चुराया था, जिससे एक कबाड़ी को बेच दिया था ।इनसे चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी मोहम्मद सोहेल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से ₹2,5000 कीमत के 5 बोरवेल पाइप बरामद किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *