महापौर कप T20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021…. महेंद्र सिंह धोनी अकैडमी ने शानदार 5 विकेट से मैच जीता

शिवा गोरख

बिलासपुर रघुराज सिंह स्टेडियम में महापौर कप t20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 के चौथे दिन के मुख्य अतिथि के रूप में एमआईसी मेंबर श्री राजेश शुक्ला जी श्री अजय यादव श्री बजरंग बंजारे श्री पुष्पेंद्र साहू श्री महेश दुबे उपस्थित रहे एवं मैच के प्रारंभ में प्रथम मैच खेल परिसर अकैडमी बिलासपुर विरुद्ध दुर्ग इलेवन के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर खेल परिसर बिलासपुर दुर्ग को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया जिसमें उनका निर्णय सही साबित हुआ और उन्होंने दुर्ग इलेवन की टीम टीम को 16 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट कर दिया जिसमें नाजिम अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट हासिल की तथा अमित यादव एवं पवन ने दो-दो विकेट लिए इस लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से खेल परिसर अकैडमी बिलासपुर के बल्लेबाज उत्तरी जिसमें आसानी के साथ इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें रोहित रोहित ने 35 रन बनाए तथा नावेद अली ने 23 रन बहुमूल्य योगदान दिया और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया और दूसरा मैच नायडू नेशनल क्रिकेट एकेडमी भिलाई विरुद्ध एम एस धोनी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें नायडू नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 129 रन का लक्ष्य एम एस धोनी अकैडमी को दिया जिसमें वैभव ने 44 रन एवं कार्तिक नायडू ने 18 रन का योगदान दिया एम एस धोनी अकेडमी से मोहम्मद करीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट एवं तौसीफ अहमद ने 3 विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएस धोनी अकैडमी की टीम की ओर से अभिषेक पाठक ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 10 छक्का एवं छह चौके की मदद से 94 रन बनाए एवं तौसीफ अहमद ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया और यह मैच 5 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन आफ द मैच अभिषेक पाठक रहे जिन की बल्लेबाजी ने पूरे बिलासपुर वासियों का मन मोह लिया आज मैच के अंपायर जी राज अमृतेश एवं सीएम विश्वास डी बालाजी वह रवि कुमार थे और स्कोरर मोइन मिर्जा एवं कॉमेंटेटर श्री अजय पाठक रहे इस मैच में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष श्री मुकुल तिवारी आयोजन समिति के सदस्य नवीन जाजोदिया , सदस्य विंटेश अग्रवाल बंटी ,सदस्य श्री देवेंद्र सिंह , श्री सुशांत राय, ओपी यादव, रितेश शुक्ला , आलोक श्रीवास्तव , बाबू राव यादव (महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट एकेडमी) शैलेश सैमुअल , फिरोज अली,श्री भूपेंद्र पांडे श्री प्रवीण कुमार प्रिंस टुटेजा विनय गायकवाड कप्तान खान एवं अन्य नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कल का मैच प्रातः 9:00 बजे आई एम एस धोनी अकैडमी विरुद्ध क्वींस क्लब रायपुर के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच 12:30 बजे क्रिकेट फाउंडेशन एकेडमी भिलाई एवं बिलासपुर रेलवे के बीच खेला जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *