छत्तीसगढ़ में मिले 13,576 नए मामले, 107 मरीजों की हो गई मौत, बिलासपुर में 21 मरे , नए मामले आए 829

बिलासपुर शिवा गोरख

छत्तीसगढ़ में हर दिन के साथ संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वैसे तो आंकड़े फिलहाल महाराष्ट्र से पीछे हैं लेकिन प्रदेश के आकार के मद्देनजर फिलहाल देश में सर्वाधिक भयावह स्थिति छत्तीसगढ़ की ही है। सोमवार को भी एक बार फिर से यहां 13,576 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, उसकी तुलना में केवल 4436 मरीज ही उपचार पश्चात स्वस्थ हुए। सोमवार को प्रदेश में 45,997 टेस्ट हुए लेकिन फिर भी बताया जा रहा है कि सभी सेंटर में लाखों की संख्या में सैंपल मौजूद हैं , जिनकी जांच नहीं हो पा रही है। इसी दौरान बिलासपुर में भी तकनीकी खामी के चलते जांच बंद होने की खबर है। केवल संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या ही छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ रही है बल्कि हर दिन के साथ मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमित 107 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 56 हज़ार 873 से अधिक हो चुकी है। सोमवार को दुर्ग से 1591 राजनांदगांव से 1132 बालोद से 357 बेमेतरा से 641 बिलासपुर से 829 रायपुर से 3442 कबीरधाम से 452 रायगढ़ से 413 कोरबा से 638 जांजगीर-चांपा 465 मुंगेली 256 जशपुर 295 बस्तर 173 कांकेर 143 मरीज मिले। मरने वालों में 11 दुर्ग से 51 रायपुर से शामिल है। बिलासपुर के भी 21 मरीजों की मौत सोमवार को हो गई जिसमें विद्यानगर की माधुरी सिन्हा, हेमू नगर के राधे मोहन मिश्रा, तिफरा के संजय चंदानी ,पुराना पावर हाउस तोरवा के जेरी एडमिन लुईस, सीपत के रामस्नेही राठौर ,ईदगाह चौक की परवीन खान, चकरभाटा की चाट बाई, ग्रीन सिटी की शीला रेलवानी ,बिल्हा के रूप दास टंडन, इमली पारा के राजकुमार पांडे ,मल्हार के शिव शंकर देवांग,न मस्तूरी के विनोद कुमार भास्कर मुंगेली के प्रशांत दीक्षित देवरी खुर्द की जयंती देवी मुंगेली के रघुवीर भाटापारा के अरुण कुमार शर्मा और मुंगेली नाका की कुमारी बाई गुप्ता भी शामिल है। बिलासपुर में हुई मौत के मामले में 13 मरीज बिलासपुर जिले के हैं तो वहीं 8 मरीज अन्य जिलों से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *