अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने मनाया स्थापना दिवस, नवीन कार्यकारिणी की घोषणा

   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई भैसमा ने 73 वाँ स्थापना दिवस मनाया और नवीन कार्यकारिणी की घोषणा  एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा, जिसमे इकाई के अध्यक्ष नित्यानंद यादव जी एवं नगर मन्त्री कमलेश कंवर जी को बनाया गया।

पूर्व नगरमंत्री विकास शाण्डेय ने मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमे विगत वर्षों के छात्रहित एवं राष्ट्रहित के किए गए कार्यो का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भैया श्री ईश्वर श्रीवास जी ने विद्यार्थी परिषद् के ध्येय वाक्य “ज्ञान – शील – एकता परिषद् की विशेषता” को को विस्तार से कार्यकर्ताओं तक रखा एवं छात्राहित के साथ राष्ट्रहित के कार्यो के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को जीवन में अमल कर सत्य के राह पर चलने प्रेरणा पूरित बात कही।
निर्वाचन अधिकारी के रूप में व्यवसायी नवाज नूर जी ने नगर अध्यक्ष और नगर मंत्री की घोषणा की।
नए नगरमन्त्री कमलेश कंवर जी ने सभी नवीन कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने को कहा एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में राष्ट्रहित और छात्रहित विचारो को दर्शाते हुए पुनः शुभकामनाएँ प्रेषित की।
नवीन कार्यकारिणी के रूप मे ममता टन्डन जी सह नगरमंत्री, संदीप चौकसे जी सहनगरमंत्री, ममता यादव जी नगर छात्रा प्रमुख, राहुल बघेल जी महाविद्यालय प्रमुख, किशन जी बालक छात्रावास प्रमुख, दिगम्बर पटेल कार्यालय मंत्री, प्रकाश धीवर sfd प्रमुख, बद्रीनारायण कोष प्रमुख, सुष्मिता पटले कला मंच प्रमुख, अभिषेक जी SFS प्रमुख को नवीन दायित्व मिले कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष यादव ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) ,किशन कंवर, रूपेंद्र , विकास कुमार, नीलेश जी,रवि पटेल,गुलशन मिंज, संदीप कुमार, हरीश कुमार, रामकुमारी, कविता, एवं कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *