प्रदेश की पहली महिला सांसद स्व. मिनीमाता निर्वाण दिवस पर सतनामी सेवा समिति ने मनाया मिनी माता दिवस

राजनांदगांव-{जनहित न्यूज़} राजनांदगांव छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहली महिला सांसद ममतामयी स्व. मिनीमाता निर्वाण दिवस पर जिला सतनामी सेवा समिति राजनांदगांव प.क्र.5041 राजनांदगांव में मिनी माता दिवस मनाया गया।

जिसमें जिला सतनामी समाज द्वारा महिला शिक्षा, सशक्तिकरण, महिला उत्थान व उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के संबंध में समाज के महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूनेश्वर बघेल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगढ़, अध्यक्षता धनेश पाटिला, अध्यक्ष अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम, विशिष्ट अतिथि सर्वश्री दलेश्वर साहू, अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं विधायक डोंगरगांव, शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, जितेन्द्र मुदलियार अध्यक्ष युवा आयोग, पदम कोठारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण), श्रीमती क्रांति बंजारे अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, पंकज बंाधव सदस्य राज्य वन विकास प्राधिकरण, श्रीमती सरोजनी बंजारे पूर्व विधायक, श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव, सूर्यकुमार खिलारी अध्यक्ष जिला सतनामी सेवा समिति राजनांदगांव, पी.आर. देशलहरा कार्यालय प्रबंधक, जी.पी. रात्रे कोषाध्यक्ष, एम.एल. देशलहरा, अजय मारकंडे।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा ममतामयी मिनीमाता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सतनामी सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सूर्यकुमार खिलारी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सर्व मानव समाज के उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के लिये अपने जीवन के अंतिम सांस तक लडाई लडने वाली ममतामयी मिनी माता जी का निर्वाण दिवस आज हम सब यहा उपस्थित होकर मना रहें है। हमे अपने जीवन में ममतामयी मिनीमाता जी के आदर्शो पर चलने व उनके दिखाये मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेना चाहिए, ममतामयी मिनीमाता का जीवन गरीब, पिछले वर्ग के लोगो के जीवन स्तर को सुधार लाने व बेहतर जीवन यापन करने के लिए प्रेरित करती रही। उन्होने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये पे्ररित किया। मै उनके निर्वाण दिवस पर अपनी सच्ची श्रद्धा अर्पित करता हॅू।


कार्यक्रम में समाज के गणमान्य नागरिक लोकनाथ भारती, शिशुपाल भारती, गोविंद टंडन, पंचराम चंदेल, गौकरन, ललित, भजनू चंदेल, कुंभ दास, मदन टंडन, पुनीत, नारायण, रेख चंद भारती, आत्माराम रात्रे, सुंदर लाल चतुर्वेदी, कार्तिक, दीनू जांगड़े, धनेश्वर मारकंडे, राजेंद्र देशलहरा, रूप कुमार जांगड़े, नारायण चतुर्वेदी, श्रीमती उषा रात्रे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *