जूनियर जोगी ने हल चलाकर किया *खेत चलो अभियान*का शुभारंभ. सरकार बनी तो 2500 रू.क्विंटल धान खरीदने का वादा

बिलासपुर .. -सियासत के खेत में फ़सल भले ही कोई एक पार्टी ही क्यों ना काटे लेकिन प्रदेश की नवोदित पार्टी जकाँछ ने आज रोपा जरूर लगा दिया है ।आज बिलासपुर जिले के नगोई गांव में जनता कांग्रेस पार्टी के नेता अमित जोगी खेत में हल चलाते और रोपा लगाते नजर आए ।जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता और आला नेताओं ने अपने तय रणनीति के तहत आगामी 29 जुलाई तक पूरे प्रदेश में खेत में जाने का निर्णय लिया है । इस बीच जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता-नेता ग्रामीणों से मिलकर उनकी मदद भी करेंगे और उन्नत खेती के लिए सलाह भी देंगे। पार्टी का मानना है कि  आगामी 6 दिनों तक किसानों से जुड़कर वे एकतरफ जहां किसानों की समस्याओं का हल करेंगे तो वहीं जनता कांग्रेस से लोगों का जुड़ाव भी बढ़ेगा ।गौरतलब है, कि कुछ दिन पहले ही जोगी की पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में हल चलाता किसान चिन्ह मिला था । हल चिन्ह प्राप्त करते ही जनता कांग्रेस पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं का खेत में उतर जाने को एक बेहतरीन चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। अमित जोगी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह, बेलतरा के प्रत्याशी अनिल टाह, समीर अहमद,जीतू ठाकुर,विक्रांत तिवारी,अंकित मिश्रा, गजेंद्र श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *