सोमवार को निगम आयुक्त सौंमिल रंजन चौबे पहुना बनकर प्रेस क्लब पहुंच

प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा के दौरान निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने बताया कि बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचकर गौरव महसूस करता हूं। खुद प्रेस परिवार से हूं। आज पत्रकारों से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। सौंमिल रंंजन चौबे ने बताया कि सिवरेज का काम अंतिम समय में पहुच गया है। शासन के निर्देश के अनुसार काम को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान उन्हें बिलासपुर और प्रेस परिवार के साथ जुड़ाव भावनात्मक संबधों को साझा किया। उन्होने बताया कि प्रेस क्लब और पत्रकारों से उनका संबध पारिवारिक रहा है। दादा डीपी चौबे के परिवार से होने के कारण पत्रकारों से हमेशा आत्मीय संबध रहा है। मुझे गर्व है उस प्रेस क्लब भवन में बैठा हूं..जिसकी बुनियाद दादाजी ने रखा। गर्व इस बात का भी है इस सजाने सवांरने का उत्तरदायित्व मुझे मिला। बातचीत के दौरान सौमिल रंंजन ने निगम कमिश्नर ने बताया कि इन तीन सालों में स्लम बस्तियों के 12 सौ से अधिक परिवार को शासकीय आवास में शिफ्ट किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकन्डा क्षेत्र में 2000 मकान बनाए जा चुके हैं। आने वाले समय में जल्द से जल्द 2 हजार पक्के मकान बना लिए जाएंगे। इनमें गरीबों को बसाया जाएगा। बने हुए मकान में शिफ्टिंग की कार्रवाई भी हो चुकी है। इस दौरान सौमिल रंंजन चौबे ने चौपाटी और रिवर व्यू निर्माण का भी जिक्र किया। उन्होने बताया कि अरपा में दो एनिकट बनाए जाने की योजना है। इसके बाद अरपा कभी सूखी नहीं होगी। रिवर व्यू का आनन्द भी अनोखा होगा। बिलासपुर का जल स्तर भी बढ़ेगा। चौबे ने बताया कि अमृत योजना सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है। योजना के क्रियान्यवयन के बाद बिलासपुर को कभी भी पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *