खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत ने धान खरीदी के तारीखों को लेकर दिया बड़ा बयान कहा कि प्रदेश में धान खरीदी की तारीख नहीं बढाई जाएगी. राज्य सरकार के पास धान खरीदी के लिए अभी पर्याप्त समय है,

शिखर36गढ़:- बिलासपुर छत्तीसगढ़ के खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत ने धान खरीदी के तारीखों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी की तारीख नहीं बढाई जाएगी. राज्य सरकार के पास धान खरीदी के लिए अभी पर्याप्त समय है, और वैसे भी छोटे किसानों ने अपना धान बेच दिया है. अब बड़े ही किसान है जो धान बेचने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं. दरअसल आज सोमवार को खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह बिलासपुर शहर के प्रवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही है.
खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत ने केन्द्रीय मंत्री व सरगुजा की महिला सांसद रेणुका सिंह पर एक बार फिर चुटकी लेते हुए कहा कि नाचेगी रेणुका सिंह और नचाएंगे हम… शायद केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद रेणुका सिंह आदिवासी नृत्य की परम्परा को भूल गई है. हम तो आज भी कर्मा गीत पर एकजुट होकर झूमते हैं. कोन गाँव के कमर डार, कहाँ के मंदाह्रिया, सबो मिलके नाचत हे ददरिया. इस दौरान अमरजीत सिंह अपना ही उदाहरण पेश करते हुए कहा कि अगर मैं मंत्री बन गया हूँ तो क्या सामजिक कार्यक्रम और परम्पराओं से दूर हो जाऊं! ऐसा बिलकुल भी नहीं है.
खाद्य विभाग के लापरवाह अफसरों को नसीहत देते हुए मंत्री अमरजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में काम नहीं करने वाले अधिकारियों को उल्टा लटका दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में अधिकारी और कर्मचारी जहाँ बरतेंगे कार्य में कोताही, वहीँ करेंगे उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई. हालाँकि जब वे मीडिया में बयान दे रहें थे, तब कमरे में मौजद अधिकारी एक दूसरे के बगले झाँकने लगे थे कि मंत्री जी किसके यह इशारा कर रहें है और यह चर्चा प्रेसवार्ता के बाद जोरों पर कमरे में गर्म रही. राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी आड़े हाथों लेते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बकरी की अम्मा भी कब तक खैर मनाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *