भारी मात्रा में नक्सली सामान और साहित्य बरामद। सर्चिंग के दौरान जिला पुलिस बल और आइटीबीपी ने मर्दापाल के आदापाल के जंगल से किया बरामद । सुरक्षा बलों की सफलता से नक्सलियों के नापाक मंसूबे हुए ध्वस्त।एसपी सुजीत कुमार ने की पुष्टि

शिखर36गढ़ :- कोंडागांव भारी मात्रा में नक्सली सामान और साहित्य बरामद। सर्चिंग के दौरान जिला पुलिस बल और आइटीबीपी ने मर्दापाल के आदापाल के जंगल से किया बरामद । सुरक्षा बलों की सफलता से नक्सलियों के नापाक मंसूबे हुए ध्वस्त।एसपी सुजीत कुमार ने की पुष्टि।।गौरतलब है कि अब तेंदूपत्ता तोड़ाई का सीजन शुरू होने वाला है और कोंडागांव जिले के बयानार और मर्दाप6 एरिया में सबसे ज्यादा तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम होता है। तेंदूपत्ता फड़ से नक्सली लेव्ही वसूली करते है। अपने सबसे कमाई के जरिये के लिए नक्सली जिले के संवेदनशील एरिया में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे है। वही सुरक्षा बल नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। इसी तारतम्य में कुछ दिन पहले जिला पुलिस बल ने सर्चिंग के दौरान दो ईनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *