आबकारी इंस्पेक्टर के खिलाफ प्रार्थी ने की एसपी, आईजी सहित आबकारी उपायुक्त से शिकायत, प्रार्थी ने की कार्यवाही की मांग मस्तुरी एवं सीपत क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर की मनमानी से क्षेत्रवासियों में है भय का माहौल

शिखर36गढ़:- विजय सुमन

बिलासपुर जिले के मस्तुरी एवं सीपत क्षेत्र के प्रभारी आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर ने पूर्व में एनडीपीडीएस के प्रकरण में पकडे गए व बाद में दोषमुक्त हो गए युवक एवं उनकी पत्नी से मारपीट करते हुए बेवजह झूठे मामले में फ़साने की धमकी देते हुए लाखो की अवैध उगाही को अंजाम दिया है, वही आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर लगातार क्षेत्र में फर्जी प्रकरण बनाने का भय दिखाकर लोगो को प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा युवक व उसकी पत्नी से मारपीट करने के मामले में युवक द्वारा जिले के एसपी, आईजी सहित आबकारी विभाग के उपायुक्त से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की| बताया जा रहा हैं किपूर्व के आबकारी प्रकरणों में पकडे गए लोगो को धमकी देते हुए अवैध रूप से सर्किल इंस्पेक्टर कर रहा है अवैध वसूली
 अवैध उगाही नहीं देने पर लोगो से मारपीट कर व फर्जी प्रकरण बनाकर जेल भेजने का दिखाता है डर

बिल्हा तहसील के ग्राम बसहा थाना सीपत निवासी प्रमोद कुमार कश्यप को मस्तुरी-सीपत क्षेत्र के आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय द्वारा पिछले कई महीनो से प्रताड़ित करने का कार्य किया जा रहा है, प्रमोद कुमार कश्यप ने बताया कि बीते दो माह पूर्व आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय ने प्रमोद को बेलतरा के निकट नगपुरा आने को कहा जिसके बाद प्रमोद सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय से मिले जिसके बाद रविन्द्र पाण्डेय ने प्रमोद से बेवजह बहस करते हुए मनमानी करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र में प्रकरण बनाने का दबाव बनाने लगे साथ ही खर्चा-पानी देने को कहा जिसके बाद प्रमोद ने किसी तरह सर्किल इंस्पेक्टर को कुछ पैसे दिए| प्रमोद कुमार कश्यप ने बताया कि बीते दो दिनों पूर्व अचानक रात को सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय 6 लोगो के साथ घर में आए जिसमे 3 लोग वर्दी में और बाकी सिविल में थे व प्रमोद के घर की तलाशी लेते हुए पुरे घर को अस्त-व्यस्त कर दिया घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद कर उसकी मशीन को अपने पास रख लिए| घर की तलाशी लेने के बाद जब सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय को कोई भी संदिग्ध चीजे नहीं मिली तो उन्होंने प्रमोद कश्यप को बैट से पिटाई कर दिया इस दौरान उनकी पत्नी से भी आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर ने मारपीट किया व धमकी देते हुए दोनों को गांजे व शराब की बिक्री-तस्करी करने का झूठा प्रकरण लगाकर जेल भेजने की धमकी भी दी| सर्किल इंस्पेक्टर ने प्रमोद कश्यप को जेल जाने व प्रकरण में ना फ़साने के एवज में लाखो रूपए देने की मांग भी किया जिसके बाद भयभीत प्रमोद कश्यप व उसके परिवार ने किसी तरह से रुपयों की व्यवस्था कर सर्किल इंस्पेक्टर को दिए जिसके बाद भी सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय द्वारा प्रमोद कश्यप को लगातार जेल भेजने की धमकी देते हुए प्रताड़ित किया जा रहा है| इस पुरे मामले में प्रमोद कुमार कश्यप ने सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय के खिलाफ आगामी दिनों में जिले के एसपी, आईजी एवं आबकारी विभाग के उपायुक्त से शिकायत कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है| आबकारी के प्रकरण में पकडे गए लोगो को सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय बना रहा शिकार :- मस्तिरी-सीपत के सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय द्वारा आबकारी विभाग के प्रकरणों में फसे लोगो को पुराने प्रकरण का हवाला देकर उन्हें नए मामलों में फर्जी तरीके से फ़साने की धमकी देते हुए धन की उगाही की जा रही है| सूत्रों की माने तो सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय द्वारा 40 से भी ज्यादा लोगो को अपना शिकार बनाया है वही जिनसे अवैध उगाही नहीं मिली उन्हें फर्जी प्रकरण बनाकर जेल भी भेज दिया है| प्रमोद कश्यप भी वर्ष 2013 में एनडीपीडीएस के एक मामले में 13 माह तक जेल में बंद था जिसके बाद इस प्रकरण में प्रमोद कश्यप को न्यायालय ने दोषमुक्त भी कर दिया जिसके बाद से प्रमोद गाव में ही छोटा मोटा व्यवसाय कर अपना गुजर-बसर कर रहा है जिसे सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र पाण्डेय द्वारा लगातार प्रताड़ित करते हुए परेशान किया जा रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *