मस्तूरी क्षेत्र के भिलाई में ठेकेदार की मनामनी प्रधानमंत्री आवास में बड़ा घोटाला रिकार्ड में पूर्ण कर निकाल ली गई पूरी राशि मगर हकीकत कुछ और ही बया कर रही हैं आवास शाखा में बैठे अधिकारीयो के पास समय ही नही जांच करने का आखिर कौन करेगा जांच

शिखर36गढ़:- हरिओम, विजय सुमन
बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू हुये सालो बीत गए। जिसे भ्रष्टाचार के आंच से दूर रखने शासन ने कई नियम लागू किए है, मगर नटवरलाल इस महत्वाकांक्षी योजना में गोलमाल करने से न तब और ना अब बाज आ रहे है। ऐसा ही कुछ गोलमाल चल रहा है। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भिलाई का धनवार पारा में

  आवास  गड़बड़ी का मामला सामने आया बता दे कि धनवार पारा में हितग्राही संतोषी बाई केवट,जशबीर धनवार, मालिकराम धनवार,सुरेश धनवार,अंजोर सिंह धनवार का आवास हैं जो पूर्ण नही हुआ है  जनपद के आवास शाखा का भी चक्कर लगा कर थक  गए क्योंकि ये गरीब परिवार के हैं कोई सुनने वाला नही हैं  जिसको लेकर जनपद के आवास शाखा के आला अधिकारी भी अंजान बन रहे है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में काली कमाई के लिए एड़ी चोटी करने वाले सरकारी नुमाइंदो की है। दरसअल ग्राम पंचायत जयरामनगर के हरदीप चावला नेे प्रधनमंत्री आवास योजन के तहत बनने वाले मकानो का निर्माण करने का ठेका लिया था ठेकेेेदार ने अपना कमाई तो कर लिया लेकिन गरीबो का हक छीन लिया आवास शाखा के कर्मचारियों ,इंजीनियर और आवास मित्रो की द्वारा मिलीभगत कर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य करवाया गया और आज विगत दो वर्षों से

अधूरा पड़ा है लेकिन शासकीय रिकार्ड में पूर्ण हो गया  ग्रामीणों की माने तो ठेकेदार पैसे कमाने के लिए मनमानी कर   हितग्राहियो को मटेरियल भी नही दिया है।और मकान का काम भी अधूरा छोड़ दिया लेकिन बैंक से आवास की राशि पूरी निकल गई और हितग्राहीयो को भनक तक नही लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *