बदमाशों ने लूट ली शहर से गुजर रही कार, 2 लाख में कार को बेचने के फिराक में थे कि तभी सिविल लाइन पुलिस ने धर दबोचा

बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खास इलाके को अपराधियों का गढ़ कहा जा सकता है । इन्हीं लोगों ने एक व्यक्ति की कार लूट ली और उसे बेचने की भी कोशिश करने लगे। जिला गढ़वा राजहरा मेराल में रहने वाले मोहम्मद कुदुस अंसारी 19 नवंबर को अपने कर्मचारी सुदामा और ड्राइवर एनुल अंसारी के साथ राजहरा गढ़वा झारखंड से तेलंगाना गए थे। काम हो जाने पर उनका कर्मचारी सुदामा ड्राइवर के साथ 20 को वापस झारखंड जा रहे थे। इस दौरान शाम करीब 8:00 बजे यह लोग बिलासपुर से गुजर रहे थे। जैसे ही यह लोग मंदिर चौक के पास पहुंचे तभी उनके गाड़ी में पीछे से कुछ टकराने की आवाज आई। एकबारगी तो उन्हें लगा कि उनका किसी के साथ एक्सीडेंट हो गया है, इसलिए ड्राइवर एनुल अंसारी डर के मारे बिना गाड़ी रोके गाड़ी को और तेज भगाने लगा। यह लोग नेहरू चौक से मंगला की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि कुछ मोटरसाइकिल सवार उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे हैं । डर के मारे ड्राइवर ने संजय तरण पुष्कर के पास सड़क किनारे गाड़ी रोकी और गाड़ी में ही चाबी लगा छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

आधे घंटे बाद जब दोनों लौटे तो उन्होंने पाया कि उनकी गाड़ी मराजो वाहन क्रमांक jh03 जेट 2106 वहां से गायब है। उन लोगों ने आसपास गाड़ी ढूंढने की कोशिश की लेकिन गाड़ी नहीं मिली तो फिर उन्होंने इसकी सूचना गाड़ी मालिक मोहम्मद कुदुस अंसारी को दी , जिनके द्वारा सिविल लाइन थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई गई। दिनदहाड़े इस तरह से किसी की गाड़ी लूटकर ले जाने की अजीबो गरीब घटना के बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया। बताए गए गाड़ी को तलाशने के लिए बिलासपुर शहर के एक-एक चौक चौराहों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी वीडियो फुटेज को खंगाला । यहां तक कि शहर से बाहर जाने वाले सभी टोल प्लाजा पर भी उस वाहन की तलाश की गई। इस दौरान पुलिस को यह जानकारी तो मिल गई कि लूटा गया कार शहर से बाहर नहीं गया है ।पुलिस समझ गई कि लुटेरों ने कार को बिलासपुर में ही कहीं छुपा कर रखा है। इसके बाद पुलिस तंग गली और मोहल्ला में दिन-रात कार की तलाश करती रही। इसी तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि लूटी गई वहीं कार तालापारा में है, जिसे लुटेरे 2 लाख रुपये में बेचने की कोशिश कर रहे है। इतनी जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन पुलिस खुद ग्राहक बनकर लुटेरों तक पहुंची। पुलिस ने कार लूटने वाले तैयबा चौक तालापारा निवासी शेख अजहरुद्दीन उर्फ अज़्ज़ु और मोहम्मद साबिर उर्फ जानू को धर दबोचा। पूछताछ में इन लोगों ने वाहन लूटने की बात स्वीकार कर ली ।जिनके पास से मराजो वाहन और सुदामा का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया। पता चला कि लूटे गए मराजो को बेचने में अनुराग सिंह भी उनकी मदद कर रहा था । इसके बाद पुलिस ने तालापारा तय्यबा चौक में ही रहने वाले इनके तीसरे साथी अनुराग सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। बिलासपुर में लूटे गए वाहन को तलाश करना भूसे के ढेर में से सुई तलाशने जैसा कठिन कार्य था लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने इस लक्ष्य को भी 10 दिनों में ही हासिल कर लिया और न सिर्फ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई बल्कि लूटा हुआ कार भी मिल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *