घर के आंगन मे लगा नीम का पेड़ बना मुसीबत. परिवार ने लगाई सुरक्षा की गुहार

देवरीखुर्द निवासी बुधवारा बाई पति कमल प्रसाद के लिए आँगन में लगा बरसों पुराना नीम का पेड़ अब मौत का खतरा बनकर उनके पूरे परिवार में मंडरा रहा हैं। नीम पेड़ का एक बड़ा हिस्सा श्रीमती प्रसाद के खप्पर वाले घर में इस तरह से झुक गया हैं, जिससे कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता हैं। इस बारे में कमल प्रसाद द्वारा जिला प्रशासन को 2 से 3 बार अवगत कराया जा चुका हैं, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी चुप बैठकर शायद किसी अनहोनी का इंतज़ार कर रहे हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि 8 साल पहले गांव में पेड़ की टहनी टूटकर गिरने से उनकी छोटी बेटी की मौके पर मौत हो चुकी हैं, अब घर के ऊपर नीम का पुराना पेड़ जिस तरह से झुका हुआ हैं, उससे दिन रात भय बना हुआ है। आलम यह हैं कि तेज़ हवा चलने पर पूरा परिवार घर से बाहर निकलर दूसरे के घर में बैठ जाता हैं, रात को सोते समय भी सबके मन में डर बना रहता हैं। इस पेड़ को कटवाने के लिए श्री प्रसाद द्वारा कई बार लिखित आवेदन दिया गया हैं, फिर भी प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *