शिक्षाकर्मियों ने रीवर व्यू रोड मे जलाया संविलियन दीप. 26 मई को होगा संकल्प सभा का आयोजन

शिक्षाकर्मियों ने जलाया संविलियन दीप

शिक्षाकर्मियों ने अपने संविलियन की आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से आज संविलियन दीप का कार्यक्रम रखा जिसके तहत बिलासपुर जिले में सरस सलिला अरपा नदी के किनारे रिवर व्यू पर सैकड़ों की संख्या में शिक्षाकर्मी पहुंचे थे जिसमें महिलाओं की भी बड़ी मात्रा में उपस्थिति थी, कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने संविलियन दीप कार्यक्रम की मुहिम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीप उजाले का प्रतीक होता है और हमने इसी सकारात्मक विचार के साथ दीप प्रज्वलन किया है कि हमारे शिक्षक पंचायत संवर्ग के जीवन में भी उजाला हो और 22 वर्षों की हमारी जो बहुप्रतीक्षित मांग है वह पूरी हो और प्रदेश के सभी शिक्षा कर्मियों का मूल शिक्षा विभाग में संविलियन हो , उन्होंने आगे कहा की 26 मई को संकल्प सभा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश के 90 विधानसभा में शिक्षाकर्मी एकत्रित होंगे और संविलियन की अपनी मांग को लेकर उसे पूरा करने की दिशा में कृतसंकल्पित होंगे , कार्यक्रम को प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश उप संचालक वासुदेव पांडेय प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे जिला संचालक संतोष सिंह, अखिलेश तिवारी जी ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में जिला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती प्रतिभा अवस्थी,करीम खान,गंगेश्वर उईके,तूलिका सिंह,मोनिश कौशिक,अंजु शुक्ला,सुभाष त्रिपाठी सहित सैकड़ों शिक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *