नशे के सौदागरों का मायाजाल टूटा. क्राईम ब्रांच ने किया खुलासा,5 लाख की दवाइयां बरामद

बिलासपुर….. शहर में लगातार नशे के कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसपर रोकथाम के लिए लगातार सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था।इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राइम प्रवीण चंद्र राय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा नशे के कारोबार करने वाले आरोपियों के ऊपर नजर रखे हुए थे ।इसी दौरान क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि टिकरापारा निवासी सुनील उर्फ कंठा सोनकर व गणेश मौर्य के द्वारा भारी मात्रा में नशीली टेबलेट बिक्री के लिए रखा गया है।सूचना पर दोनो के घर पर दबिश दी गई आरोपी गणेश मौर्य के घर मे उसकी पत्नी रानू मौर्य द्वारा पुलिस को गलत सूचना देते हुए बताया गया कि वह नशे का सामान के बिक्री के लिए बाहर गया हुआ है।घर की तलाशी लेने पर गणेश मौर्य के घर से नाइट्रोसन टेबलेट 14000 व ईविल एमपुल इंजेक्शन 500 नग मिला व आरोपी सुनील उर्फ कंठा सोनकर के कब्जे से 7200 नाइट्राजेपाम टेबलेट जप्त हुआ, इसप्रकार दोनो आरोपियों के पास से कुल 21200 नग टेबलेट व 500 नग एविल एमपुल जप्त कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी नशीली दवाई बेचने के प्रकरण में जेल जा चुके है ।जप्त किये गए सामान की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *