कहीं गिरे ओले तो कहीं हुई बारिश शहर में छाया रहा अंधेरा

शिखर36गढ़:-  क्षेत्र में लगातार रूक-रूक कर बारिश के साथ ओले गिरे और  आंधी -तूफान चला है इससे बिजली विभाग को खासा नुकसान झेलना पड़ा है कहीं खम्भे तो कहीं तार टूटा है लगभग 12 घंटे से बिजली बंद रहा जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा पिछले एक दिन पूर्व से बेमौसम बारिश के चलते क्षेत्र का हालात काफी बदला हुआ है। विशेष कर गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में तो तापमान काफी नीचे चला गया बारिश के साथ ओलावृष्टि से फिर ठंड की मार, रबी फसल और धान मंडी में रखे हुए धान जो की 20 फरवरी को किसानों द्वारा काफ़ी परेशानियो के सामना कर बेचा गया था मंडी में रखे धान में बारिश की पानी जमा होने से धान ख़राब हो गया है ओलावृष्टि कई गांवों में होने की सूचना है। मौसम एकबार फिर से यहां सर्द हो गया है। पिछले मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में बारिश और ओलावृस्टि  का एलर्ट किया था।

इसका सबसे ज्यादा असर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में देखने को मिला। कल 22 फरवरी को जिले के कई स्थानों में बारिश हुई। अचानक मौसम में परिवर्तन होने के बाद ठंड फिर से यहां लौट आई है।  बारिश और बर्फबारी से रबी फसल को काफी नुकसान हुआ है बेमौसम बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *