बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ की महासचिव मिताली घोष को एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष चुनी गई

बिलासपुर शिवा गोरख

बिलासपुर:- बेसबॉल एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ की महासचिव मिताली घोष को एमेच्योर बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष चुनी गई है।
भारतीय बेसबॉल संघ का चुनाव 30 नवंबर 2020 को दिल्ली में सम्पन्न हुआ, मिताली घोष इसके पहले भारतीय बेसबॉल संघ की संयुक्त सचिव के पद में लगातार 20 साल से है, इनकी लगन, निष्ठा बेसबॉल के प्रति ईमानदारी एवं बेसबॉल के खिलाड़ीयो के प्रति समर्पण को देखते हुऐ भारतीय बेसबॉल संघ ने कहा कि इनकी छवि बहुत साफ सुधरी है, छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से आज तक इनके मार्ग दर्शन में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ने स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक प्राप्त किए है, और आगे भी करते रहेंगे मिताली घोष के उपाध्यक्ष चुने जाने पर छत्तसगढ़ बेसबॉल संघ के अध्यक्ष मा. विधायक शैलेश पांडेय जी, उपाध्यक्ष मैडम कैरोलाइन सतूर, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा मिश्रा, संयुक्त सचिव डॉ. शंकर यादव, श्री आशीष (मोनू अवस्थी), विजय तिवारी, मृत्युंजय शर्मा, कोच अख्तर खान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लखन लाल देवांगन, नेहा जायसवाल,अंजलि खलखो,पायल दांडेकर,ऋचा प्रजापति ,आशीष यादव एवं बेसबॉल संघ के सभी खिलाड़ियों ने शुभकानाएं दी है,इस चुनाव में निम्नलिित लोग जनरल बॉडी में चुने गए ।
अध्यक्ष श्री एम एन कृष्ण मूर्ति रिटायर्ड आई पी एस ( केरल)
उपाध्यक्ष के चार पद पर निर्विरोध चुने गए लोग हैं।

सुश्री मिताली घोष( छत्तीसगढ़)
एस वेंकटेश ( तमिलनाडु)
श्री एस एन प्रधान ( ओरिसा)
श्री अशोक शर्मा ( राजस्थान)
सेक्रेटरी जनरल श्री हरीश कुमार ( पंजाब)

चार संयुक्त सचिव पद पर भी चार लोग निर्विरोध चुने गए
श्रीमती स्वेता ( तेलंगाना)
श्रीमती मधु शर्मा ( बिहार)
श्री जाहर दास ( पश्चिम बंगाल)
श्री वीरेंद्र भारद्वाज ( दिल्ली)
कोषाध्यक्ष पद पर उत्तर प्रदेश के श्री दिनेश यादव जी चुने गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *