रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रही स्वर्गीय श्री सुभाष चंद केसरी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिताहंटर और बिश्रामपुर ने अपने-अपने मैच जीते

बिलासपुर शिवा गोरख

बिलासपुर:-रघुराज सिंह स्टेडियम में चल रही स्वर्गीय श्री सुभाष चंद केसरी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए पहला मैच हंटर वर्सेस नाइट राइडर बिलासपुर के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले नाइट राइडर ने गेंदबाजी करने का फैसला किया हन्टर क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया निर्धारित 20 ओवरों में हंटर क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर ने 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन का स्कोर खड़ा किया जिस में सर्वाधिक रन उत्कर्ष सोनी ने 39 रन योगेश ने 23 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी में नाइट राइडर की ओर से रोहित जाजोदिया ने चारों में 19 रन देकर चार विकेट प्राप्त किएऐसे का 30 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर की पूरी टीम 15 .4 गेंदों में 89 रनों पर ऑल आउट हो नाइट राइडर की ओर से शुभम ने3 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट अरे पहले मैच कभी हार सेकंड मैच में मैन ऑफ द मैच के रूप में शुभम यादव थे आयुष दिक्षित एंपायर एंपायर सोनी गौरव एवं एमडी परवेज है रहे आज का दूसरा मैच विश्रामपुर हीरो वर्सेस रॉयल क्लब सिमगा के मध्य खेला गया इस मैच में टॉस को जीता था हीरो 11 विश्रामपुर में और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन छह विकेट के नुकसान पर बनाएं विश्रामपुर की ओर से हिमांशु ने 43 गेंदों पर 57 रन प्रारूप त्रिपाठी ने 25 गेंदों पर 50 रन का स्कोर खड़ा किया सिंगमां की ओर से गेंदबाजी में एकमात्र सफल गेंदबाज के रूप में देवेंद्र सोनकर जिन्होंने 32 रन देकर चार विकेट प्राप्त किए 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल क्लब शिमगा की पूरी टीम 19 ओवरों में 85 रनों पर सिमट गई शिमला की ओर से नीतीश ने 31 कुलमानी ने 14 रनों का योगदान दिया बॉलिंग करते हुए हीरो11 विश्रामपुर की ओर से श्री ओम सुंदरम ने चार विकेट प्रथम ने दो विकेट सौम्या ने दो विकेट प्राप्त किए इस तरह इस मैच को हीरो 11 बिश्रामपुर 84 रनों से जीत दर्ज की इसमें इस मैच में निर्णायक की भूमिका में अक्षय मरावी वाह संदीप भाई रे कॉमेंटेटर जिया हुसैन और अतुल शर्मा इसको हमें मोहिन मिर्जा रहे कल जो मैच खेले जाने हैं 12 12 2020 को पहला मैच नाइट राइडर नाइट राइडर्स बिलासपुर वर्सेस स्पोर्ट्स एकेडमी पामगढ़ सुबह 8:00 बजे दूसरा मैच एनएच गोयल रायपुर वर्सेस नायडू क्रिकेट अकैडमी दुर्ग के मध्य खेला जाएगा उक्त जानकारी प्रतियोगिता के संयोजक आशुतोष दीक्षित मोहिन मिर्जा ने दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *